16 में शादी, 17 में मां, 25 साल में छोड़ा पति, अभिनेत्री की बर्बाद हुई जिंदगी

नई दिल्ली. पहले सिनेमा में शादी और बच्चों को एक एक्ट्रेस के लिए बड़ी समस्या माना जाता था. एक्ट्रेस इस खुशखबरी को छुपा के रखती थीं. लेकिन समय के साथ इस ‘स्टिरियोटाइप’ को तोड़ा गया. बदलाव आए. आजकल एक्ट्रेसेस अपनी प्रेग्नेंस की अनाउंसमेंट खुलकर करती हैं.90 के दशक में एक एक्ट्रेस ने बहुत ही जल्दी शादी कर ली. सिनेमा में ऊंचाई पर पहुंचने से पहले ही वह मां बन गईं. जल्द शादी जल्दी मां बनने की खुशियां तो मिलीं, लेकिन ये खुशियां ज्यादा दिनों तक टिक नहीं सकी. ये एक्ट्रेस और कोई नहीं बल्कि डिंपल कपाड़िया हैं.

‘बॉबी’ फिल्म के जरिए उन्होंने बड़ी संख्या में फैंस बनाए. डिंपल कपाड़िया सिनेमा परिवार से ताल्लुक रखती हैं, इसलिए वह 15 साल की उम्र में ही मशहूर हो गईं.

राजेश खन्ना से शादी वह दो बेटियों की मां बनी. लेकिन कहा जाता है कि इसी के बाद दोनों के रिश्ते में दरार आने लगी. कुछ लोग दोनों के बीच उम्र में ज्यादा अंतर ये ताल-मेल बैठा नहीं सका. वहीं, कुछ कहते हैं कि वो बेटा चाहते थे और दूसरी बार भी जब लड़की हुई, तो रिश्ता टूटने लगा. वहीं, कुछ कहते हैं फिर काम करने की डिंपल की जिद्द इस रिश्ते के टूटने का कारण बनी.

बिना तलाक लिए डिंपल ने अपनी शादीशुदा जिंदगी से दूरी बना ली. उसके बाद ही उनकी असली जिंदगी शुरू हुई. बेटियों की परवरिश की और राजेश खन्ना से किनारा कर लिया.

1 thought on “16 में शादी, 17 में मां, 25 साल में छोड़ा पति, अभिनेत्री की बर्बाद हुई जिंदगी”

Leave a Reply to A WordPress Commenter Cancel reply